Thursday, August 19, 2010

मंदिरों में दिया money तो कभी line न बनी

मंदिरों का देश भारत वर्ष, आस्था का देश भारत वर्ष, ज्ञान का देश भारत वर्ष, त्याग का देश भारत वर्ष, संस्कृति का देश भारत वर्ष, और प्यार का देश भारत वर्ष, इस व्यंग को यहीं समाप्त करते हैं ऐसे और भी चुटकुले में आप को सुनाता रहूँगा और आते हैं एक और मुद्दे कि बात पे


मंदिरों में दिया money तो कभी line न बनी


ये कहना है इस देश के लाखों अमीरों का के -
"भगवन के दर्शन को तरसे नैना और Line से बचना हो तो Paisa देना".


मंदिरों के पुजारिओं ने भगवन के दर्शन पे भी पावंदी लगा दी उनके हाथ में जरा भगवन के देखभाल की डोर क्या आई उनहोने तो अधिकार ही समझ लिया है अपना ऊपर वाले पे.


बचपन से सुना है कि उस के दरबार में कोई छोटा बड़ा नहीं होता कोई नीच उंच नहीं होता वहां दुनिया के भेदभाव नहीं चलते, वो सब के लिए एक ही है. पर बड़े होने पे ये सवाल आया के बचपन से हमें क्यों बहकाया 


अगर आप नेता हैं या पूँजी पति है या कोई Star हैं भले ही वो कम कपड़ों में नाचने वाली मल्लिका या राखी क्यों न हों पैसा देते हैं तो V.I.P. पर्ची कटाइये वर्ना Line लगी है पीछे जाइये. 


यही द्रश्य हो चुका है भारत वर्ष के विभिन् महान मंदिरों का अगर आप को जल्दी दर्शन करने हैं तो पर्ची कटती है बाबू जेब में पैसे नहीं तो लग जाओ लाइन में भगवान तो हमारे अंडर में हैं पैसे दोगे तो लाइन रोक के दर्शन वर्ना तो ऊपर वाला जाने ( न वो भी नहीं जनता उसी के अंडर में तो पर्ची कटती है). 


और बिना पर्ची के फायदा भी कुछ नहीं है अंदर जाओगे ७ ८ घंटे कि लाइन के बाद और बहार आके कहोगे के कौन से जो बीच में थे वो थे राम में तो देख ही नहीं पाया धक्का इतना था के चलो..... 


और अगर उस समय कोई नेता, अभिनेता, विक्रेता, या ऐसा जो कोई पैसे देता आ जाता है 
तो समझो भगवन से मिलने का आप का समय बड़ा जाता है 
जब तक वो पूरी पूजा अर्चना न कर ले पूरी तरह से भगवन को मन में न धार ले 
और आशीर्वाद से अपना पाक दामन न भर ले बहार नहीं आता है 


और आप पे पड़ रही धूप और लगती हुई भूख को तपस्या कह के दर्शाया जाता है 
और आप को अच्छे भाग्त का दर्जा दिलवाया जाता है मंदिरों में ऐसे ही मन बहलाया जाता है 


इस का एक कारण मंदिरों में चदावे कि राशि का अधिक होना है बड़ी हस्तियां जब देवी-देवता के दर्शन के लिए जाती हैं तो वे लाखों में चढ़ावा चढ़ाती हैं। ऐसे में पुजारी और मंदिर के भाग्य खुल जाते हैं। कई पुजारी तो ललचायी नजरों से ऐसे दानकर्ता का इंतजार करते हैं? यानी भक्त अमीर या वीआईपी हो और दान की राशि अधिक हो, तो गरीब भक्तों की ओर पुजारी क्यों देखे? आप क्या दोगे २  5 10  हजारों से कम है भैया 


Money Money Money Jai Jai Money!! 


"मेरा मुद्दा तो मंदिरों में भी चलते हुए माया मोह से दूर रहने के लिए दिए गए भाषणों की आड़ में ली गई माया को दर्शाना था सो मैने कर दिया"


बाकि आप सोचो बुद्धिमान हों.





Wednesday, August 18, 2010

गरीब भारत के अमीर भगवान


भुखमरी के शिकार दुनिया में जितने लोग हैं, उनमें से 50 फीसदी अकेले भारत में हैं।

अब जरा इन्हीं आंकडों के बीच यह हकीकत देखिये कि दुनिया के सबसे अमीर मंदिर भारत में ही हैं।

भारत में 10 लाख से भी ज्यादा मंदिर हैं और इनमें से 100 मंदिर ऐसे हैं, जिनका सालाना चढ़ावा भारत के बजट के कुल योजना व्यय के बराबर होगा



तिरुमाला का वेंकटेश्वर मंदिर ( तिरुपति बालाजी भगवान विष्णु के वेंकटेश्वर अवतार) इन सब में प्रथम स्थान पे है.

इस मंदिर में रोज करीब 50 हजार से एक लाख लोग आते हैं
नवरात्रि के दिनों में ही 12 से 15 करोड़ रुपये नकद और कई मन सोना चढ़ जाता है। 

बालाजी के मंदिर में इस समय लगभग 50,000 करोड़ रुपये की संपत्ति मौजूद है,
जो भारत के कुल बजट का 50वा हिस्सा है।
तिरुपति के बालाजी दुनिया के सबसे धनी देवता हैं, जिनकी सालाना कमाई 600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

यहा चढावे को इकट्ठा करने और बोरियों में भरने के लिए बाकायदा कर्मचारियों की फौज है।
किसी-किसी दिन तो ऐसा भी होता है कि तीन से चार करोड़ रुपये तक का चढ़ावा चढ़ जाए।
बालाजी के मंदिर में हर साल 350 किलोग्रम से ज्यादा सोना और 500 किलोग्राम से ज्यादा चांदी चढ़ती है


और याद रखिए, यह कोई आज का सिलसिला नहीं है। जब अंग्रेज भारत आए थे तो वह बालाजी मंदिर की शानो-शौकत और चढ़ावा देखकर दंग रह गए थे।

वर्ष 2008-09 का बालाजी मंदिर का बजट 1925 करोड़ था।



भारत के प्रमुख धनी मंदिरों के पास इतना सोना है, जितना सोना शायद आरबीआई के पास भी न हो
अकेले टाप 100 मंदिरों के पास ही 7 अरब अमेरिकी डालर के बराबर का सोना है


केरल का गुरुवयूर मंदिर (भगवान अयप्पा स्वामी),
शिरडी के साई बाबा का मंदिर (सालाना आय 210 करोड़ रुपये),
जम्मू का माता वैष्णो मंदिर (सालाना कमाई 500 करोड़ से ऊपर),
गांधी नगर का अक्षरधाम मंदिर(सालाना आय 50 लाख से 1 करोड़ रुपये),
महाराष्ट्र का सिद्धिविनायक मंदिर (सालाना कमाई 46 करोड़ रुपये),
विशाखापट्टनम का सीमाचल मंदिर,
पुरी का जगन्नाथ मंदिर,
गुवाहाटी का कामाख्या मंदिर,
तमिलनाडु का मुरुगन मंदिर,
वृन्दावन का बांकेबिहारी मंदिर,
उज्जैन का महाकलेश्वेर मंदिर,
भुवनेश्वर का लिंगराज मंदिर,
बनारस का बाबा विश्वनाथ मंदिर,
गुजरात का सोमनाथ मंदिर,
झारखण्ड का बाबा वैधनाथ मंदिर,

कोलकाता का काली मंदिर और
अमृतसर का स्वर्ण मंदिर ऐसे ही मंदिरों में शामिल हैं।

हिंदू मंदिरों की ही तरह बौधमठों और गुरुद्वारों में भी काफी चढ़ावा चढ़ता है। अमृतसर का स्वर्ण मंदिर और दिल्ली के तीन प्रमुख गुरुद्वारे रकाबगंज, बंगला साहिब और गुरुद्वारा शीशगंज भी चढ़ावे की दृष्टि से बड़े संपन्न गुरुद्वारे हैं।


हालांकि इस्लाम में चढ़ावे का चलन नहीं हैं, इसलिए मस्जिद में चढ़ावे को स्वीकार करने की कोई व्यवस्था नहीं होती, लेकिन अपने को इस्लाम का ही एक हिस्सा मानी जाने वाली मजारों में बड़ी तादाद में हर हफ्ते चढ़ावा चढ़ता है। अजमेर शरीफ और पीराने कलियर देश में चढ़ावे के लिहाज से सबसे संपन्न मजारें हैं।

"विश्व खाद्य कार्यक्रम के मुताबिक दुनिया के आधे भूखे भारत में रहते हैं।

 हर 10 में से 6 हिंदुस्तानी जरूरी नागरिक सुविधाओं से वंचित हैं और गांवों में रहते हैं। जहा आज भी बहुत कुछ भगवान भरोसे ही है



गरीबी रेखा से नीचे का मतलब है 5 लोगों का एक परिवार, जो 45 रुपये से भी कम में पूरे दिन गुजारा करता है।

इस महंगाई में जहा 5 रुपये की चाय और 30 रुपये किलो दूध हो, उस महंगाई के दौर में क्या 5 लोगों का एक परिवार पूरे दिन महज 45 रुपये में गुजर-बसर कर सकता है? जाहिर है वह एक टाइम से ज्यादा समय भूखा रहता है।"

"मंदिरों में भगवान का वास है और देश में इतने मंदिर हैं कि अगर प्रमुख मंदिर ही यह तय कर लें कि वह अपने पास मौजूद धन से दरिद्र नारायण की सेवा करेंगे तो देश में एक भी व्यक्ति भूखा सोने के लिए बाध्य नहीं होगा।"


भारत सरकार को अनिवार्य शिक्षा कानून लागू करने के लिए 30,000 करोड़ रुपये की दरकार है। हालाँकि Common wealth games के लिए सरकार कर्ज ले के भी 30,000 करोड़ लुटा सकती है पर इस देश के नागरिक के पड़ने के लिए नहीं क्योंकि Common wealth games में सरकार से जुड़े सभी लोगों को खाने का मौका मिलेगा पर अगर सब पड़ लिख गए तो फिर कभी कमाने का मौका भी नहीं मिलेगा.


पर अगर तिरुपति के बालाजी ही ठान लें तो किसी दूसरे मंदिर की सहायता की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और फिर शायद हर इंसान आसानी से पड़ लिख जाएगा। माया मोह से छुटकारा दिलाने वाले भगवान और मंदिर अगर अपनी इस माया को मुक्त कर दें तो कोई भी हिंदुस्तानी भूखे सोने, बिना दवाई के मरने और बिना शिक्षा के नहीं रह सकता।

लेकिन, क्या माया मोह से दूर रहने की सीख देने वाले मंदिर और उनके स्वामी खुद माया मोह के बंधन से दूर हैं?



कुल मिलाकर हिंदुस्तान भले गरीब हो, यहा दुनिया के सबसे संपन्न मंदिर, गुरुद्वारे और मजारें हैं। कहा जा सकता है कि भारत वह गरीब देश है, जहा अमीर भगवान बसते हैं



Thursday, August 12, 2010

The cars that billionaires drive


Warren Buffett, Investments, US



Net worth: $49.9 billion


Warren Buffett, the third richest man in the world is often accused of being a miser. Buffet owned a 2001 Lincoln Town Car that, symbolically enough, had a license plate that read 'Thrifty'. In 2007, the investment genius sold the car on eBay for $73,200 and made a profit of $11,000, which he donated to charity.


Mukesh Ambani, Petrochemicals, oil and gas, India



Net worth: $30.6 billion

India's richest man, RIL's Mukesh Ambani is no stranger to luxury. His $2 million, 60-storey house coming up in the heart of posh Mumbai reportedly has a parking space for 168 cars. Ambani currently owns the $1.2 million Mercedes Maybach 62, a Mercedes S Class and a Mercedes SL500.


Lawrence Ellison, Oracle, US



Net worth: $29.8 billion


Oracle Software founder, Larry Ellison is perhaps the most eccentric and extravagant of the billionaires' club. He owns a Russian MiG fighter plane as well as an America's Cup racing yacht. However, for the road, Ellison prefers his 2006 Bentley Continental Flying Spur. A car built for comfort, the Flying Spur's interiors are made from 11 cowhides. Oh, and by the way, at 200mph, it is also the fastest 4-door production car in the world


Eike Batista, Mining oil, Brazil



Net worth: $29 billion

Following closely on the heels of Larry Ellison, both in terms of personal wealth and lifestyle choice, is oil baron Eike Batista. The Brazilian flies around the world in his own $26 million Embraer Legacy 600 business jet, he owns the $19 million Pershing 115 luxury yacht and a $1.7 million racing boat which needs an engine change after each race. But what defines this billionaire is the fact that he has a $500,000 Mercedes-Benz SLR McLaren parked in his living room in Rio de Janeiro.


Ingvar Kamprad, IKEA, Sweden



Net worth: $23 billion

If you thought Warren Buffet was 'Thrifty', you haven't met Ingvar Kamprad yet. The IKEA founder is on the opposite end of the scale that Larry Ellison and Eike Batista occupy, driving around his native Sweden in a Volvo 240 GL. And yes, he still takes the bus.


Alice Walton, Wal-Mart heiress, US


Net worth: $20.6 billion

The Wal-Mart heiress has had her fair share of extravagance, owning Porsches over the past years. However, ever since she ran over a woman with her Porsche in 1989, Walton has stayed away from the flashy. She now prefers large trucks, currently driving a 2006 Ford F-150 King Ranch. 


Prince Alwaleed Bin Talal Al Saud, Saudi Arabia



Net worth: $20 billion

If you belong to a royal family, and the Saudi one at that, rest assured luxury will follow you even if you don't want it to. So, it comes as no surprise that the Prince, who owns 3 palaces, a $500 million yacht, and a private Boeing 747 with an Airbus A380 on the way, should cruise the roads in a Rolls-Royce Phantom. 


Steven Ballmer, Microsoft, US



Net worth: $14.5 billion

From the extravagant to the frugal: Steven Ballmer, Microsoft's current CEO, prefers Lincolns, like Warren Buffet. Ballmer, whose father worked at the Ford Motor Company for 30 years, stays true to his Motor City roots, driving a 1998 Lincoln Continental.


Michael Dell, Dell, US



Net worth: $13.5 billion

Bringing up the tail of the billionaires list is the man who gave us the personal computer, Michael Dell. When the skies are clear and the sun beats down, the Dell founder prefers his 2004 Porsche Boxster - a two-seater, 6-cylinder, top down beauty. However, when the weather turns, Dell drives about town in his monstrous 2005 Hummer H2 SUV.


Varun Sharma, VST, INDIA






About Me

My photo
Why all People have Mind, Even they don't have to use their own.

twets

Popular Posts